शनिवार को पानी से भरे पैन में डूबने से एक 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक शेखपुरा जिला अंतर्गत कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव निवासी उपेंद्र ठाकुर के पुत्र नंदन कुमार उर्फ कारु कुमार है। घटना की बाद ग्रामीणों ने लाश को पानी से भरे गड्ढे से निकाला और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष आयुष कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया है। परिजनों के अनुसार युवक शनिवार की सुबह गांव के दक्षिण शौच के लिए गया था, जहां एक पुलिया के पास पानी से भरे गड्ढे में पैर फिसलने से गिर गया, जिससे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। मृतक 4 सहोदर भाई था। तीन माह पहले इससे छोटे एक सहोदर भाई की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई थी। पुलिस ने घटना के संबंध में एक यूडी केस स्थानीय कोरमा थाना में अंकित की है।
2 Responses
Petek temizliği nasıl yapılır Beykoz su tesisatçısı ekibi, işinde uzman bir kadrodan oluşuyor. https://www.scenario.press/blogs/20290/Beykoz-tuvalet-a%C3%A7ma
Beykoz da petek temizliği önerileri Tıkanıklık açma hizmetinden çok memnun kaldım, harika bir ekip. https://polkasocial.org/read-blog/28394