Sheikhpura News : इस तिथियों तक विशेष अभियान चलाकर बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड ; जाने जिला प्रशासन की तैयारी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला समाहरणालय में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलने वाले विशेष अभियान को लेकर जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन के द्वारा योजना की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए की जा रही विभिन्न प्लानिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुये उनके द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान व्यय वंदना योजना के तहत आयुष्मान् कार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। पेंशन इत्यादि अन्य समाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्ति भी इस योजना के पात्र होंगे। बशर्ते वैसे व्यक्ति के द्वारा आयकर रिटर्न नहीं दाखिल किया जाता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि आयुष्मान् भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वैसे लाभुक जो सभी आहर्ता को पूर्ण करते है परंतु किसी कारण उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वैसे व्यक्तियों को भी चिन्हित कर आयुष्मान् कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है।

इसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस कार्यालय, जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क कार्यालय, जिला कल्याण कार्यालय, जिला पंचायती राज कार्यालय को आपसी समन्वय से मिलकर काम करने का निर्देश दिया गया है। सभी कार्यालयों को जिला स्तर से ही प्रतिदिन लक्ष्य देकर शाम तक प्रगति संबंधित प्रतिवेदन भेजने को कहा है। सभी कार्यालय अपने अधिनस्थ प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, विकास मित्र, आशा, पंचायती राज ऑपरेटर इत्यादि को इस कार्य हेतु निदेशित करेंगे।

ज्ञातव्य हो कि एक दिन पूर्व ही इस कार्य हेतु विशेष प्रचार वाहन को जिला समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था जो प्रत्येक पंचायत में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। साथ ही जिलान्तर्गत सभी जन-वितरण प्रणाली के दुकानादारों के साथ बैठक कर उन्हें भी इसके लिए स्पष्ट निदेश दिया गया।

जिलान्तर्गत वर्तमान में सभी सरकारी अस्पतालों के काॅन्टर, सभी जन-वितरण प्रणाली केन्द्रों की दुकाने तथा जिला अनुमंडल एवं सभी प्रखंड कार्यालयों में निःशुल्क बनाया जा रहा है। इसके अलावा आशा, कार्यकताओं के द्वारा भी डोर-टू-डोर जाकर आयुष्मान् कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिला अंतर्गत अभी भी 03 लाख 55 हजार 866 लोगों का आयुष्मान् कार्ड बनना शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *