विकसित बिहार के 7 निश्चय- 2 के अंतर्गत बिहार सरकार की अति महत्वाकांक्षी 07 निश्चय योजना “युवा शक्ति बिहार की प्रगति” (part -1 में इसका नाम “आर्थिक हल युवाओं को बल” था) के तहत बिहार के युवाओं को तकनीकी रूप से योग्य, कुशल तथा शैक्षिक रूप से समृद्ध बनाने हेतु तीन योजनाओं का (कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ) क्रियान्वयन किया जा रहा है। मंगलवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में पदस्थापित सिंगल विंडो ऑपरेटर अनुज कुमार एवं सोनी कुमारी के द्वारा +2 विद्यालय, चकंद्रा में नामांकित विद्यार्थियों को जो कि 12वीं की परीक्षा 2025 में बैठेंगे को, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए इसके फायदे गिनाए एवं विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए उनके सभी सवालों का जवाब देते हुए सभी को इन दोनों योजनाओं का लाभ लेने हेतु जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र आने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही अपने साथियों एवं परिवारों को भी इस कल्याणकारी योजनाओं के लिए भी प्रेरित करने का सुझाव भी दिया गया।