शेखपुरा जिला अंतर्गत चौकीदार संवर्ग के 61 कर्मियों का एक साप्ताहिक प्रशिक्षण जिला निबंधन एवं प्रशिक्षण केंद्र शेखपुरा में संपूर्ण हुआ। यह प्रशिक्षण 14 नवम्बर से प्रारंभ था, जिसका 20 नवम्बर को समापन हुआ। प्रशिक्षण के उपरांत सभी 61 चौकीदारों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित किये गए। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला सामान्य शाखा की प्रभारी पदाधिकारी श्वेता कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सहायक प्रबंधक, रंजीत कुमार भगत की गरिमामयी उपस्थिति थी। यह प्रशिक्षण चौकीदार संवर्ग के सभी कर्मियों के सेवा संपुष्टि एवं एसीपी/एमएसीपी का लाभ प्रदान करने हेतु आयोजित की गई थी।
Post Views: 70