Sheikhpura News : राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर आयुक्त ने लिया फीडबैक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


शनिवार को आयुक्त मुंगेर प्रमंडल सह मुंगेर-सह- निर्वाचक सूची प्रेक्षक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन सूची से संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ साथ सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिनका जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी द्वारा आयुक्त को पौधा एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा कहा गया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अर्हता प्राप्त कर चुके युवा, महिलाओं का नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाए। वैसे महिलाएं जो बाहर से शादी कर इस जिला में आई हो, उन्हें भी चिन्हित करने हेतु बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दे। साथ ही स्वास्थ्य मतदाता सूची बनाने के लिए आवश्यक है कि मतदाता सूची से मृत व्यक्तियों का नाम हटाया जाए, तभी हम निष्पक्ष मतदान करा पाएंगे। आज के युवा ऊर्जा से भरपूर है, पहली बार मतदान करने का अलग ही अनुभूति होती है, इसलिए न केवल युवा वर्ग को लक्षित कर उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए, बल्कि उन्हें अन्य तक ये बात पहुंचाने के लिए प्रेरित करें, तभी हमारा यह अभियान जनभागीदारी बन पाएगा। 


आयुक्त ने कहा कि बीएलओ हमारे लिए क्षेत्र स्तर पर कार्य करते है, परंतु ये जरूरी है कि उनकी कार्यों का सतत एवं सघन मॉनिटरिंग किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लक्षित किया जा सके। सभी बीएलओ को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिल कर कार्य करने को कहिए। साथ ही वे घर-घर जाके मतदाता सूची से छूटे हुए लोगों को चिन्हित करे तथा अंत में उनसे इस  प्रमाण पत्र लिया जाए कि उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी घरों से संपर्क कर लिया है। तभी उनके कार्यों का बेहतर मूल्यांकन किया जाएगा। साथ ही सभी महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक से भी संपर्क कर युवाओं को लक्षित करे तथा उनसे भी इस बात की संपुष्टि करें कि उनके महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लिया है। यह लोकतंत्र है, इसको मजबूत करना सभी की सामाजिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।

आयुक्त ने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि नए मतदाता का नाम जोड़ने हेतु विशेष अभियान में अपना सहयोग दे। साथ ही सभी दल मतदान केंद्रों पर अपने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति भी अविलंब करे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के साथ फॉर्म 9, 10 एवं 11 की प्रति भी शेयर करने का सुझाव जिला प्रशासन को दिया है। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों से फीडबैक प्राप्त की गई। जिसके आलोक में सबने जिला प्रशासन में अपनी विश्वास जताते हुए अब तक के कार्यों से संतुष्टि प्रकट की गई ,तथा आगे भी अपना पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिया गया।

आयुक्त के द्वारा शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कमासी एवं सिरारी में मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत 23 एवं 24 नवंबर 2024 को लगने वाले विशेष शिविर का मुआयना करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया। ज्ञातव्य हो कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 29 अक्टूबर 2024 को एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया था ,जिसके आलोक में 28 नवंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त की जानी है। सभी दावे आपत्ति का निराकरण 24 दिसंबर 2024 को किया जाएगा ,तथा अंतिम रूप से 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *