शेखपुरा जिला अंतर्गत शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सहनौरा रेलवे गुमटी के पास तीक्ष्ण मोड़ पर ट्रक के द्वारा चकमा देने से एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, इस घटना में कार चला रहे 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया।मृतक की पहचान शेखपुरा नगर क्षेत्र के जमालपुर मोहल्ला के रहने वाले ट्रक ऑनर बृजेश कुमार के रूप में की गई है। जबकि घटना के दौरान कार में बैठा एक अन्य युवक नगर थाना क्षेत्र के राम रायपुर के रहने वाले कुंदन कुमार बताया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना, कोसुंभा थाना और अरियरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मृतक शख्स और घायल को दुर्घटनाग्रस्त कार से निकालकर सदर अस्पताल लाया। कार चला रहे व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल का इलाज चल रहा है।
परिजनों के अनुसार मृतक वह अपनी कार से नवादा के शाहपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक द्वारा चकमा दिए जाने के कारण कारण कार अनियंत्रित होकर रेलवे गुमटी के समीप गड्ढे में जा पलटी। घटना की जानकारी मिलने ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के सदर अस्पताल में विभिन्न राजनीतिक दलों ने परिजनों से सांत्वना दिया। इस बाबत अरियरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि कार दुर्घटना में युवक की मौत होने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।