नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दिया है और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना सोमवार की रात शेखपुरा जिला के करंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरमुरी गांव में घटित हुई है। सूचना पर पहुंचे करंडे थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया है। मृतका की पहचान कुरमुरी गांव निवासी देवन धारी की 28 वर्षीय पत्नी कुमकुम देवी के रूप में की गई है।
ग्रामीणों के अनुसार कुरमुरी गांव के एक व्यक्ति भोला राम की मृत्यु के पश्चात दुधमुंही भोज का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान मृतका पति देवन राम ने शराब पी लिया। फिर नशे में धुत अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, जिसका पत्नी द्वारा विरोध किया तो नशेड़ी पति ने गोली मारने के लिए पिस्तौल निकाला। जिसपर पत्नी ने पति के सामने खुद को बचाने के लिए हाथ आगे कर ली। इस दौरान पति ने हाथ से पिस्तौल का ट्रिगर दबा दिया और गोली पत्नी के हाथ को चिरते हुए पेट के घुस गई। जिससे अत्यधिक खून बहने से कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी पति शराब माफिया है।
एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को तीन गोली के खोखे मिले हैं, जबकि एक गोली मृतका के शरीर में लगा है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। साथ ही आरोपी पति के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।