SHEIKHPURA NEWS : नगर क्षेत्र में सुविधाओं का होगा विस्तार, डीएम ने दिए कई निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा जिले के नगर क्षेत्र में सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं आम नागरिकों की सुविधाओं में विस्तार देने के उद्देश्य से अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने नगर क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर रूट चार्ट  बनकर सफाई प्रतिदिन नियमित समय पर कराने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा पेयजल की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है। शहरी क्षेत्रों के लिए वर्षा जल संचयन को भी बढ़ावा के लिए उपयुक्त स्थल चयन करने को कहा गया है। शहर में जाम इत्यादि की समस्या को देखते हुए वाहनों की पार्किंग के लिए भी उपयुक्त स्थल चिन्हित करने को कहा गया है। साथ ही शहर में नो एंट्री के नियम को सख्ती से अनुपालन कराने को कहा गया है।


इसके अलावा सभी नगर क्षेत्रों में आम लोगों के टहलने एवं मनोरंजन के लिए पार्क बनाने के लिए भी उपयुक्त स्थल चिन्हित कर विकसित करने को कहा गया है। सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को नगर क्षेत्रों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाने के लिए योजना बनाने को कहा गया है। साथ ही आम जनों के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग 2024 के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है। उनके द्वारा शहरी क्षेत्रों में वेंडिंग जोन के लिए जगह भी चिन्हित करने को कहा गया है। साथ ही सड़कों पर लाइटिंग की व्यवस्था करने को कहा गया है। इसके लिए सोलर लाइट  की व्यवस्था को ही प्राथमिकता देने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया है। बैठक में जिला गोपनीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *