शेखपुरा पुलिस ने कैस्ट्रॉल कंपनी की शिकायत पर भारी मात्रा में नकली मोबिल को जब्त किया है। ‘काले तेल’ के कारोबार में शामिल दो लोगों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज़ किया है। शहर के पटना इंजीनियरिंग वर्क्स के संचालक पप्पू आलम तथा जिला समाहरणालय के निकट फरियाद ऑटो सर्विस सेंटर के संचालक मो.फैयाज के दुकान में नकली मोबिल बनाने का ये काला कारोबार फलफूल रहा था। पश्चिम बंगाल के उत्तरपारा स्थित पेट्रोलियम इलेक्शंस आईपी कंपनी के अधिकारी को निकली मोबिल बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
जिसके बाद टीम के सदस्य शेखपुरा पहुंचे और कई दुकानों की जांच की। जांच के क्रम में नकली मोबिल की पुष्टि होने पर शेखपुरा थाना में पटना इंजीनियरिंग वर्क्स के संचालक पप्पू आलम तथा जिला समाहरणालय के निकट फरियाद ऑटो सर्विस सेंटर के संचालक मो.फैयाज के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराया।जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर नकली 22 पीस बोतल मोबिल को बरामद किया। वहीं, प्राथमिकी दर्ज़ होने के बाद दुकान संचालक फरार बताये जा रहे है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता में कैस्ट्रॉल कंपनी का मुख्यालय है। जिन्हें शेखपुरा के कई दुकानों में नकली मोबिल बेचने की सूचना मिली थी। शेखपुरा पहुंचकर जांच किया तो मामला सत्य पाया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
Post Views: 21