SHEIKHPURA NEWS- जेएनवी में मेडिकल शिविर का आयोजन कर 400 बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को पीएमश्री योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल और शेखपुरा जिला आरबीएस के तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार, एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डॉ.अंजली, पूर्व मेडिकल अफसर डॉ.आरपी सिंह तथा प्राचार्य बिनय कुमार ने संयूक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर इस शिविर का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि, सभी डॉक्टर्स व उनके सहयोगियों तथा आरबीएस कर्मियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

 


शिविर में सभी बच्चों को एन्टी टिटनेस वैक्सीन लगाया गया।लगभग 400 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ का स्क्रीनिंग, आंख जांच, डॉ.अंजली ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक किया। साथ में ओरल और ब्रेस्ट कैंसर के सामान्य लक्षण और उससे बचाव के बारे में विस्तार से बताई। इस शिविर में सभी छात्रों को शपथ दिलाया गया कि न तो वे तम्बाकू या गुटका का इस्तेमाल करेंगे न ही अपने घर के किसी व्यक्ति को करने देंगे। पड़ोस के लोगो को भी इसके बारे में जागरूक करेंगे तथा एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर कैंसर से बचाव कर सकते हैं। कैंसर बिभाग के सहयोगी चंद्रशेखर रजक, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर धर्मवीर चौधरी, जिला आरबीएस समन्वयक सुधांशू सुमन, डॉ.सुनील चंद्र रॉय, डॉ आलोक कुमार, भवानी कुमारी और अपर्णा रानी, एएनएम आरती कुमारी, गायत्री, रोमा कुमारी, फार्मासिस्ट राकेश कुमार ने जांच शिविर को सफल बनायें। जांच शिविर में मुफ्त दवाई भी वितरण किया गया।


समस्त कार्यक्रम का संचालन वरीय अंग्रेजी शिक्षक अरुण कुमार साह ने किया। मौके पर वरीय शिक्षक नारायण सिंह, रंजन कुमार, कुंदन कुमार रमन, स्टाफ नर्स रेणुका रमन सिन्हा, काउंसेलर मृदुला कुमारी, संजय कुमार, ममता कुमारी, सुनील कुमार, सुनील कुमार मिश्रा सहित सभी छात्र व छात्राएं तथा अन्य कर्मी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *