शनिवार को रामाधीन महाविद्यालय के प्रांगण में इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में चार टीम क्रमश: आरडी कॉलेज शेखपुरा, आर.डी. एण्ड डी.जे.कॉलेज कॉलेज मुंगेर, एच.एस.कॉलेज हवेली खड़गपुर एवं जे आर.कॉलेज, जमालपुर कॉलेज की टीम ने भाग लिया। वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
अपने संबोधन में कुलसचिव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल का महत्वपूर्ण योगदान है। इससे शारीरिक तंदरुस्ती एवं ऊर्जा बनी रहती है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट कमिटी के संरक्षक डॉ.दिवाकर कुमार ने कहा कि हमारे महाविद्यालय को यह सौभाग्य प्राप्त है कि विगत वर्ष भी हमने टूर्नामेंट के मेजबान को भूमिका का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया था। खिलाड़ी खेल भावना से पूरे मनोयोग के साथ मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की शुभकामना दिया। बॉलीवॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष डॉ.ऋतुराज इवे ने पूरी व्यवस्था के साच खिलाड़ियों का उत्साह को बढ़ाया। फाइनल मुकाबला में आर.डी.एण्ड डी.जे.कॉलेज, मुंगेर एवं एच. एस. कॉलेज, हवेली खड़गपुर के बीच मुकाबला में एचएस कॉलेज हवेली खड़गपुर ने विजेता का खिताब जीता। इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक डॉ.नवलता ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।
उपस्थित लोगों में टीम मैनेजर डॉ.अभिषेक कुमार पाण्डेय, सदस्य डॉ.योगेन्द्र कुमार, डॉ.सुस्मिता सोनी, डॉ.अर्चना कुमारी, डॉ.विनोद कुमार, डॉ.अजीत कुमार गौतम, डॉ.धीरेन्द्र कुमार डॉ.धर्मेन्द्र कुमार, डॉ.आनन्द कंदाचार्य, कुमार गौरव, भीम कुमार, डॉ.पवन कुमार, राजन कुमार वर्मा, प्रो.अंजनी कुमार, सन्नी कुमार, विजय कुमार ने खिलाड़ियों का पूरे मैच के दौरान उत्साह को बढ़ाया।
One Response
Çatalca su kaçak tespiti Testo termal kamerayla kaçağın olduğu yeri gösterdiler, çok etkileyiciydi. https://kryza.network/ustaelektrikci