Sheikhpura News : जेल में बंद कैदी मुर्गी पालन का प्रशिक्षण पाकर बनेंगे आत्मनिर्भर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मंडल कारा शेखपुरा में केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के द्वारा ससीमित 35 कैदियों को मुर्गी पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन एवं आरक्षी अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा कैदियों को बताया गया कि आप 10 दिन का प्रशिक्षण अच्छे से प्राप्त करें और जब बाहर निकलेंगे तो इस प्रशिक्षण का लाभ छोटे स्तर से शुरू कर के बाद में इसे बड़ा स्तर पर कर सकते हैं, पूंजी की जरूरत होगी तो जिले के आरसेटी निदेशक से सहयोग ले सकते हैं। वही निदेशक के द्वारा बताया गया है कि वृत्तीय मदद हम जरूर करेंगे। निर्देशक के द्वारा यह भी बताया गया कि मुर्गी पालन के साथ-साथ उद्यमिता के गुण भी आपको 10 दिन में सिखाया जाएगा, जिसे आप अपने जीवन में उतार सकते हैं और एक सफल उद्यमी बन सकते हैं। इस अवसर पर जेल अधीक्षक लालबाबू सिंह, जेल उपाधीक्षक अभिनंदन कुमार, चितरंजन कुमार, जनार्दन पासवान अन्य मंडल कारा के कर्मी एवं आरसेटी के वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *