प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार पांडेय के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा द्वारा रविवार शहर के गिरीहिंडा चौक पर विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें अधिवक्ता शशिभूषण प्रसाद एवं सूरज कुमार पारा विधिक स्वयं सेवक ने लोगों को सूचना के अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तृत रूप से बताया। वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा द्वारा इस प्रकार के विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन से आम लोगों को उनके अधिकार और कई महत्वपूर्ण जानकारी लगातार दी जा रही है, जिससे हम लोगों को अपने अधिकार एवं अन्य कानूनी जानकारी आसानी से प्राप्त हो रही एवं हम लोगभी अपने अधिकार के बारे में जागरूक हो रहे हैं।
Post Views: 361