भाकपा माले से जुड़े अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा की ओर से राज्यव्यापी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कार्यक्रम किया जा रहा है। 15 से 22 नवंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में 19 नवम्बर को अरियरी प्रखंड के अफ़रडीह गांव के पास मेन रोड पर खेगरामस से जुड़े नेता व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय कुमार विजय कर रहे थे। नरेश महतो, रंजीत कुमार कुशवाहा, चंडी यादव, नीतीश कुमार यादव, यदुनंदन ठाकुर, शिवकुमार चौधरी, अखिलेश यादव, जितेंद्र चौधरी आदि नेताओं ने पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर जिला सचिव विजय ने कहा कि गरीबों का खून चूसने वाला स्मार्ट मीटर लगवाकर नीतीश कुमार ने यह साबित कर दिया है कि वे राज्य के गरीबों के दुश्मन और पूंजीपतियों के यार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब जब वे मोदी के साथ गए हैं, वे मोदी का गरीब मजदूर किसान विरोधी एजेंडा को लागू करने में मस्त हो जाते हैं। इस अवसर पर गरीबों का पक्का मकान, वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाकर तीन हजार करने, भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन और आवास, गरीबों को दो लाख रुपया सहायता राशि आदि मांगे सरकार से की गई।
Post Views: 244