शेखपुरा जिला के बरबीघा नगर परिषद अंतर्गत महावीर चौक बाजार में स्थित धर्मवीर फर्नीचर शोरूम में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद जब लपटे बाहर आने लगी तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। यह घटना उस समय हुई जब शोरूम को बंद करके मालिक और कर्मचारी जा चुके थे। बुधवार की रात्रि लगभग 9 बजे लगी इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन शोरूम को काफी नुकसान पहुंचा है। फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इस आग में बताया जा रहा है कि लाखों का फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक मुरारी प्रसाद ने कहा कि कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, जबकि कुछ अन्य लोगों का मानना है कि किसी और कारण से आग लगी होगी।
Post Views: 628