शेखपुरा जिला अंतर्गत कटारी पंचायत की बहू सह मिस इम्प्रेस यूनिवर्स शिवानी सिंह के फुफेरे भाई ओम आर्यन उर्फ़ ओम बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में 168 वीं रैंक हासिल कर राजस्व अधिकारी बने है। ओम आर्यन उर्फ़ ओम, कटारी गांव समाजसेवी स्व.देवकी सिंह जी के पौत्र तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह के पुत्र है। परिजनों ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा लखीसराय जिला अंतर्गत रेहुआ गांव स्थित नानी घर से हुआ है। के राजस्व पदाधिकारी बनने पर शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट, पूर्व चेयरमैन गंगा यादव, मिस इम्प्रेस यूनिवर्स शिवानी सिंह, शिक्षक भावेश भारती उनके मामा ललन सिंह समेत अन्य लोगों ने बधाई दिया है।
Post Views: 283