मिशन हरियाली नूरसराय नालन्दा की ओर से शनिवार को शेखपुरा जिले के अभ्यास मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अमरूद का 400 पौधा निजी जमीन पर लगाने के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही डायट शेखपुरा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को भी 100 पौधा दिया गया। मिशन हरियाली नूरसराय की ओर से नालन्दा और आसपास के जिले के स्कूल के माध्यम से 15 लाख 65 हजार फलदार पौधे नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमे से लाखों पेड़ फल दे रहे हैं।
बता दें कि नालंदा जिला अमरूद के उत्पादन में बिहार से पहले स्थान पर आ गया है। इस दौरान मिशन हरियाली नूरसराय के संस्थापक सदस्य राजीव रंजन के द्वारा दीपक कुमार, शिक्षक भावेश भारती एवं डायट के प्राचार्य डॉ.सुशांत कुमार, डॉ.नितिन कुमार, डॉ.अमरजीत कुमार, डॉ.विजय कुमार एवं डायट शेखपुरा के सभी परिवार एवं अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुरारी प्रसाद एवं की उपस्थिति मे पौधे बांटकर पर्यावरण संरक्षण के साथ हरियाली का संदेश दिया।
One Response
su kaçağı tespit servisi Başakşehir’deki su kaçağı tespiti hizmetlerinden çok memnun kaldım. Kesinlikle tavsiye ederim. https://bicobi.org/ustaelektrikci