14 दिसंबर को पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। शेखपुरा में जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पवन कुमार पांडेय के निर्देश के आलोक में उपरोक्त दोनों लोक अदालत की सफलता को लेकर लगातार बैठक की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला एवम सत्र न्यायाधीश के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रितु कुमारी ने जिले के सभी सरपंचों एवं न्याय मित्रों के साथ ADR भवन में एक बैठक आयोजित की। जिसमें उनके पंचायत में लंबित फौजदारी मुकदमे की समीक्षा की गई। जिसमें उनसे आग्रह किया गया कि जो भी मुकदमा उनके पंचायत में न्यायालय द्वारा भेजे गए अथवा उनके पंचायत में दिए गए सभी लंबित मामलों को अविलंब निष्पादन करें। उनसे अपने पंचायत में लोगों को लोक अदालत के माध्यम से 14 दिसम्बर को अपने वादों को समाप्त करने हेतु जागरूक के लिएअपील किया गया। आज बैठक में डिफेंस काउंसिल के सहायक तरुण कुमार, राहुल कुमार उपस्थित थे, जो लोक अदालत के माध्यम से मामलों के निष्पादन में न्याय सचिव और न्याय मित्र कैसे अपनी अहम भागीदारी निभा सकते है उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया। पंचायत में लंबित कुल 54 वादों को चिन्हित कर उनके पक्षकारों को नोटिस जारी किया गया है।