Sheikhpura News : इस तिथि को 18 वर्ष के युवा मतदाता सूची में जुड़वा सकते है नाम ; चलेगा विशेष अभियान  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला पदाधिकारीआरिफ अहसन द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा इस हेतु द्वितीय अभियान दिवस की जानकारी सम्पूर्ण जिले में आम जनों तक पहुंचाने हेतु प्रचार वाहनों को हरी-झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया, जो जिले के विभिन्न पंचायतों में जाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा एवं ऐसे युवा जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उन सभी से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की गई है।


 ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का प्रारूप का प्रकाशन किया गया था, जिसके दावा-आपत्ति 28 नवम्बर 2024 तक ली जाएगी। जिसमें 01 जनवरी 2025 के आहर्ता तिथि के आधार पर यह दावा आपति प्राप्त की जाएगी। वहीं 24 दिसम्बर 2024 तक दावा आपत्ति का निष्पादन किया जाएगा तथा 06 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।


जिलें में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा अथवा किसी कारणवश अब तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करवाने वाले लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए 23 नवम्बर एवं 24 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत अर्हता प्राप्त व्यक्ति को मतदाता बनाने के लिए आवेदन प्राप्त किए जायेगें। इसके साथ ही दोहरी प्रविष्ट का नाम हटाने विस्थापित व मृत मतदाताओं के नाम हटाने मतदाता सूची में सुधार और फोटो बदलने के आवेदन भी प्राप्त किये जायेंगे। 


उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले योग्य नागरिक अपना नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने हेतु अपने निकटतम बुथ पर आवेदन कर सकतें है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के क्रम में दिनांक 29 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 2208 प्रपत्र 06, 691 प्रपत्र 07 एवं 445 प्रपत्र 08 तथा बरबीघा विधानसभा में 2169 प्रपत्र 06 जबकि 680 प्रपत्र 07 जबकि 291 प्रपत्र 08 के आवेदन प्राप्त हुए है। लिंगानुपात में अपेक्षित वृद्धि के लिए मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु आशा, आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका दीदी के माध्यम से भी जागरूक करने एवं कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *