Sheikhpura News : विश्व नशा मुक्ति दिवस पर लोगों ने नशा नहीं करने का लिया संकल्प, कार्यक्रम हुए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मंगलवार को मध निषेध विभाग की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में नशा-मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले लाईव प्रसारित कार्यक्रम प्रसारित किया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षक, मद्य निषेध विभाग ने नशे की लत से होने वाले खतरों के बारे में आगाह किया गया तथा नशा मुक्ति से समाज में होने वाले सकारात्मक बदलाव के बारे में चर्चा की गई। मध-निषेध विभाग के अधीक्षक प्रकाश कुमार ने कहा कि लोग नसबंदी होने के बाद मादक पदार्थों का सेवन न कर अपने बच्चों की पढ़ाई पर, उनके बेहतर स्वास्थ्य सहित सर्वागीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार के द्वारा भी ऐसे लोगों के कल्याण के लिए बढ़-चढ़कर योजनाओं को संचालित कर उनको सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नशे का कारोबार करने वाले लोग जिन्होने मुख्य धारा को अपनाया है उनके उत्थान के लिए भी सरकार के द्वारा कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से समाज में दृष्टिगोचर हो रहा है। मध-निषेध विभाग के अधीक्षक प्रकाश कुमार ने कहा कि कई लोग इस नशे के कारोबार में अभी भी लगे हैं, जिसके लिए सघन छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने में आम लोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। अब तक आम लोगों का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ है आगे भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा है ताकि हम लोग नशा को जड़ से समाप्त कर सकें। इस दौरान लोगों को नशा नहीं करने का संकल्प भी दिलाया गया। 
प्रभात फेरी निकाल किया गया जागरूक 
बताते चलें कि नशामुक्ति दिवस पर आज सुबह में प्रभात फेरी के आयोजन किया गया। जिसे उप विकास आयुक्त संजय कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। प्रभात फेरी में जिला योजना पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, अधीक्षक, मद्य निषेध  विभाग, कई विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ जिले के हम लोग के साथ-साथ कर्मी आदि उपस्थित रहे। प्रभात फेरी जिला समाहरणालय परिसर से चलकर कटरा चौक होते हुए दल्लू चौक तक जाकर समाप्त हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन के माध्यम से लोगों को नशा न करने के प्रति जागृत किया गया।
निबंध, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
नशामुक्ति दिवस पर निबंध, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। आज प्रतियोगिता मे विजेता प्रतिभागियों निबंध प्रतियोगिता में प्रथम-हर्ष कुमार, द्वितीय-अंजली कुमारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त सुहानी कुमारी के साथ-साथ चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम -निशा कुमारी, द्वितीय-आयुष राज एवं तृतीय अंशु कुमारी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त धरणीधर, द्वितीय स्थान प्राप्त लक्ष्मी कुमारी एवं तीसरे स्थान पर चयनित संतोष कुमार को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, डी॰पी0एम॰ जीविका सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मी आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *