मंगलवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा जिला समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में विश्व शौचालय दिवस-2024 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य गरिमापूर्ण जीवन एवं सुरक्षित वातावरण के लिए शौचालय की सुलभता को आवश्यक बताया है। सरकार इस विषय लेकर गंभीर है, यही कारण है कि बड़े पैमाने पर शौचालय निर्माण हुए हैं। आवश्यकता इस बात कि है कि इसके उपयोग, देखभाल एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। ज्ञात हो कि स्वच्छ तथा सुरक्षित शौचालय की उपलब्धता एवं सतत उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर “हमारा शौचालय-हमारा सम्मान” अभियान का संचालन किया जाएगा जो आज से प्रारंभ होकर 10 दिसंबर 2024 तक विश्व मानवाधिकार दिवस तक संचालित किया जाएगा। जिसके तहत इस वर्ष का अभियान लोगों को यह संदेश देने पर केंद्रित है कि शौचालय न केवल एक बुनियादी सुविधा है, बल्कि यह आत्मसम्मान और स्वच्छ जीवन का प्रतीक भी है। इसके माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देने, खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) समाज का निर्माण करने और समुदायों को इस दिशा में जिम्मेदारी लेने के प्रेरित किया जाएगा। शौचालय निर्माण और स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं और ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। यह अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए एक सराहनीय पहल होगी।
छुटे हुए विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में में शौचालय का होगा निर्माण
सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में चरण वार लक्ष्य निर्धारित करके छुटे हुए भवनों में शौचालय का निर्माण कराया जाए ,बल्कि लोगों को इसके सतत प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने का जागरूकता अभियान भी निरंतर चलना चाहिए। लोगों के व्यवहार परिवर्तन लाकर ही लोगों के स्वभाव में परिवर्तन लाना होगा। इसके लिए शिक्षा , आईसीडीएस कार्यालय से समन्वय बनाकर लगातार इसके लिए कार्य किया जाए । 10 दिसंबर को इस अभियान के समाप्ति के अवसर पर इसके अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी के द्वारा इसके प्रखंड स्वच्छता समन्वयक को निरंतर क्षेत्र में लगाकर लोगों के बीच शौचालय के उपयोग हेतु कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, निदेशक डी॰आर॰डी॰ए॰, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 333