SHEIKHPURA NEWS- पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी; जानें SHEIKHPURA जिला में कब है चुनाव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शनिवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी द्वारा पैक्स चुनाव को लेकर प्रेस बीफिंग कार्यक्रम का आयोजन जिला समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा मीडिया को संबोधित करते हुए बताया गया कि जिलें में दो चरणों में 34 पैक्सों का चुनाव सम्पन्न करायें जान है। प्रथम चरण में शेखपुरा प्रखंड के 08, चेवाड़ा प्रखंड में 03 एवं घाटकुसुम्भा प्रखंड में 02 पैक्सों का चुनाव कराया जाना है। जिसका मतदान 26 नबम्बर को होगा तथा उसी दिन शाम 6.30 बजे से मतगणना कार्य भी किया जाएगा।


बरबीघा के 07, शेखोपुरसराय के 05 एवं अरियरी के 09 पैक्सों में चुनाव सम्पन्न तृतीय चरण में कराया जायेगा, जिसके लिए आज से नामांकन प्रारंभ हो गया है। 29 नवम्बर को मतदान एवं मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जायेगा। उक्त चुनाव हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी है। जिला प्रशासन द्वारा उक्त चुनाव के सफलता पूर्वक संचालन हेतु 14 विभिन्न कोषांगों को गठन किया गया है। सभी संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर सुरक्षा का कड़े इंतजाम किया जा रहें है। मतदान एवं मतगणना के लिए पर्याप्त संख्या में मतदान कर्मियों की प्रति नियुक्ति की जाएगी इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।


पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू है। अभी तक कहीं से भी आचार संहिता का उल्लंघन के मामले प्रकाश में नहीं आयें है। जिला पुलिस प्रशासन जिलें में स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में पैक्स चुनाव सम्पन्न कराये जाने को लेकर कटिबंद्ध है।

बताते चले कि 26 नवम्बर को होने वाले मतदान में शेखपुरा प्रखंड में 14280, चेवाड़ा प्रखंड में 5510 एवं घाटकुसुम्भा प्रखंड में 2365 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर कुल 13 पैक्स के सदस्य एवं अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। शेखपुरा प्रखंड में अध्यक्ष पद के लिए 30 सदस्य के लिए 151 चेवाड़ा प्रखंड में अध्यक्ष के 07 एवं सदस्य के 49 तथा घाटकुसुम्भा प्रखंड के अध्यक्ष पद के लिए 07 एवं सदस्य के 23 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला होगा।

29 नवम्बर 2024 को बरबीघा प्रखंड के 07 पैक्सों के लिए 10991, शेखोपुरसराय के 05 पैक्सों के लिए 9026 मतदाता एवं अरियरी प्रखंड में 09 पैक्सों के लिए 14393 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आज नामांकन के दूसरे चरण में बरबीघा प्रखंड में अध्यक्ष पद के लिए 03 एवं सदस्य पद के लिए कुल 11 नामांकन हुआ है। वहीं अरियरी प्रखंड में अध्यक्ष पद के लिए 10 एवं सदस्य पद के लिए कुल 46 नामांकन हुए है। वहीं शेखोंपरसराय प्रखंड में किसी भी पद के लिए कोई भी नामांकन नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *