सोमवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में सभी जिला, प्रखंड एवं नगर निकाय स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक की शुरुआत जिला पदाधिकारी द्वारा इस सप्ताह के लिए निर्धारित प्राथमिकताओं की समीक्षा से की गई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला के सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। अभी जिला 49 पंचायतों में से 34 पंचायतों में ही खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित की गई है। जिसमे से 26 स्थलों पर योजना की स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने शेष पंचायतो में भी शीघ्र ही जमीनी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया है। साथ ही गुणवत्तापूर्ण खेल मैदान को बनाने का भी कार्य समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
गिरिहिंडा पहाड़ पर वृक्षारोपण हेतु निर्देश
डीएम ने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया है कि 05 दिसम्बर तक अपने कार्यालय से लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र को किसी भी परिस्थिति में पूर्ण करते हुए प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा गया कि पिछले हफ्ते ही जिला से आदेश निकाल कर सभी पंचायतों में नल जल योजना की जांच कराई गई थी। जिसका प्रविष्टि पेयजल एप पर की गई थी। जहाँ भी नल जल योजना किसी कारणवश बंद है उसकी अबिलंब मरम्मति करवाएँ। उनके द्वारा पंचायती राज कार्यालय को निर्देशित करते हुए कहा गया कि पंचायत से विभिन्न महत्वपूर्ण एवं बड़े भवनों पर वर्षा जल संचयन की योजनाओं का निर्माण करें। ताकि जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। इसके अतिरिक्त गिरिहिन्डा पहाड़ पर सघन वृक्षारोपण की योजना हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया।
आधार सीडिंग के तहत 90 प्रतिशत लक्ष्य हर हाल में करें पूर्ण
डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दाखिल खारिज के लंबित मामलों में कमी लाये। आधार सीडिंग के तहत 90 प्रतिशत लक्ष्य हर हाल में पूर्ण करें। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि इस बार हम लोग घाटकुसुम्भा में फसल क्षति के लिए लाभुकों को मुआवजा भी दिया गया है, परन्तु किसी कारणवश कोई पात्र व्यक्ति वंचित रह गया है तो जांचोपरांत उन्हे लाभ अवश्य प्रदान करें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग अंतर्गत राज्य स्तर पर विभिन्न योजना अंतर्गत रैंकिंग में सुधार लाने हेतु कार्य योजना बनायें।
Post Views: 311
One Response
İstanbul tesisat kaçak tespiti Fatih’teki işyerimizde su kaçağını kolayca buldular. Hem ekonomik hem hızlılar. https://riftynet.com/ustaelektrikci