Sheikhpura News : ठाकुरवाड़ी की देखरेख कर रहे पुजारी करने लगे सरकारी जमीन पर कब्जा; ये हुआ हश्र 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा जिला के बाऊघाट गांव के समीप रघुनाथपुर डीह गांव में स्थापित एक पुजारी को ठाकुरवाड़ी देखरेख का जिम्मा ग्रामीणों ने दिया था। इसी आड़ में पुजारी ने बाऊ घाट थाने की जमीन को ही कब्ज़ा करने लगा। सूचना मिलने के बादबाऊघाट थाना पुलिस ने आरोपी पुजारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाऊ घाट थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी ने कहा कि बाऊ घाट गांव के बगल में रघुनाथपुर डीह गांव में स्थापित एक ठाकुरबाड़ी के पास लगभग 6-7 एकड़ सरकारी भूमि है। जमीन पर शीशम के पेड़ लगे थे। जिला प्रशासन की ओर से जमीन पर खेल का मैदान बनाने की योजना है।

जिस पर अवैध कब्जा जमाने के उद्देश्य से पुजारी सहित अन्य लोगों ने मिलकर लगभग डेढ़ बीघा भूमि में लगे पेड़ को कटवा कर तालाब खुदवा रहे है। जिस मामले में ठाकुरवाड़ी के पुजारी और जेसीबी चालक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तालाब की खुदाई कर रहे जेसीबी को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार पुजारी की पहचान सहरसा जिला अंतर्गत सरखूआ कोपरिया गांव निवासी जागेश्वर सदा के बेटे योगेंद्र सदा के रूप में की गई है। जबकि जब्त जेसीबी का चालक करंडे थाना क्षेत्र के बेनीगंज गांव निवासी सीताराम यादव का बेटा सुधीर यादव है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार पुजारी और जेसीबी चालक को पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया है।

One Response

  1. BWER Company is Iraq’s leading supplier of advanced weighbridge systems, offering reliable, accurate, and durable solutions for industrial and commercial needs, designed to handle heavy-duty weighing applications across various sectors.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *