मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार पाण्डेय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रितु कुमारी के निर्देश पर मण्डल कारा एवं मटोखर स्थित सेफ्टी प्लेस सहित जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में संविधान दिवस मनाने को लेकर जानकारी दिया गया। प्राधिकार के अधिवक्ता तरुण कुमार एवं राहुल कुमार ने जेल अधिकारियों की उपस्थिति में काराधीन बंदियों को संविधान के निर्माण, अंगीकरण एवं लागू होने की विस्तृत जानकारी दिये।
अधिवक्ता तरुण ने बताया कि संविधान के निर्माण का कार्य 1946 में ही आरंभ हो गया था। तब संविधान सभा के अध्यक्ष हमारे भारत के राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद निर्वाचित किये गए थे। वहीं, संविधान लेखन की प्रारूप समिति के अध्यक्ष भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर चुने गए थे। तब 2 वर्ष 11 महिने 18 दिन के गहन विचार विमर्श और अथक परिश्रम के बाद 26 नवम्बर 1949 को हमारा संविधान पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया था, इसलिए इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं, मौके पर अधिवक्ता ने सभी बंदियों को संविधान के प्रस्तावना का पाठ कराया।