SHEIKHPURA NEWS : इंटर कॉलेज हैंडबॉल टूर्नामेंट में एसकेआर कॉलेज 17-22 से विजेता बने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मंगलवार को रामाधीन महाविद्यालय के प्रांगण में इंटर कॉलेज हैंडबॉल टूर्नामेंट- 2024 का आयोजन किया गया। हैंडबॉल टूर्नामेंट-2024 में तीन टीम ने भाग लिया, जिसमें एस.के.आर. कॉलेज, बरबीघा, आरडी कॉलेज शेखपुरा एवं जे.आर.एस.कॉलेज जमालपुर की टीम ने मैदान में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हैंडबॉल टूर्नामेंट -2024 का उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो० (डॉ०) भवेश चन्द्र पाण्डेय ने किया। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ी से हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। अपने संबोधन में प्रो० पाण्डेय ने कहा कि खेल की महता राष्ट्रीय स्तर पर है। आज खेल कैरियर के स्वरूप में बदल गया है। अच्छे खिलाड़ी इसको कैरियर बनाकर नौकरी भी पा रहे हैं और प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं हैंडबॉल इनर्नामेंट कमिटी के संरक्षक डॉ० दिवाकर कुमार ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक स्तर को समृद्ध करता है। खेल आपकी ऊर्जा में बढ़ोतरी करता है, जिससे आप बौद्धिक रूप से सक्षम होकर पढ़ाई में भी ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं।

हैंडबॉल टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ० ऋतुराज दूबे ने आयोजन को पूरी तत्परता के साथ महती भूमिका का निर्वहन किया। आयोजन समिति के व्यवस्थापक सचिव डॉ० नवलता ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ०अनुपम किशोर, डॉ०योगेन्द्र कुमार, डॉ०पवन कुमार, डॉ०सुष्मिता सोनी, डॉ० अर्चना कुमारी, डॉ०बिनोद कुमार, डॉ०धर्मेंद्र कुमार डॉ०अजीत कुमार गौतम, डॉ० धीरेन्द्र कुमार, डॉ० अजय कुमार, डॉ० अभिषेक कुमार पाण्डेय, डॉ० उपेन्द्र कुमार शर्मा, प्रो० अंजनी कुमार, राजन कुमार वर्मा, भीम कुमार, कुमार गौरख, प्रमोद रजक ने खिलाड़ि‌यों का उत्साह वर्धन किया। मैदान में कड़े मुकाबले के बीच आरडी. कॉलेज शेखपुरा एवं एस. के. आर. कॉलेज, बरबीघा के बीच मुकाबले में आरडी कॉलेज शेखपुरा को पराजित कर एस.के.आर. कॉलेज 17-22 से विजेता बने। विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *