मॉडल पंचायत विकसित करने एवं उसकी अवधारणा को साकार रूप देने के प्रयास के तहत गुरुवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा एवं लोहान पंचायत में पहुंचकर सरकार की विभिन्न स्थलों एवं योजनाओं की स्थिति के आकलन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा छठियारा एवं लोहान पंचायत में बनने वाले खेल मैदान के लेआउट प्लान को देखा गया तथा इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। जिला पदाधिकारी ने उक्त दोनो खेल मैदान में बनने वाले बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रैक एवं हाई जंप ट्रैक को की भी जानकारी ली तथा खेल मैदान को आकर्षक रूप देने एवं बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। छठियारा में निर्मित एवं संचालित पंचायत सरकार भवन की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उसे सुसज्जित करने, पानी, शौचालय, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया। छठियारा पंचायत स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराने के साथ-साथ पार्क का निर्माण कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी को कहा गया। लोहान पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के जल्द निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने हेतु ग्रामीणों को दिया जोर
छठियारा एवं लोहान पंचायत में स्थित विधालय के निरीक्षण में जिला पदाधिकारी ने विद्यालय में साफ-सफाई, रंग रोगन कराने, कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था कराने का निर्देश भी दिया गया। उनके द्वारा विद्यालय में स्मार्ट मीटर का संस्थापन कराने को भी कहा गया। बदलते परिवेश एवं प्रतियोगिता के माहौल में पुस्तकालय की महत्ता को देखते हुए छात्र-छात्राओं के व्यापक हित में विधालय परिसर में पुस्तकालय एवं एस्ट्रोलैब को विकसित कराने को भी कहा गया है। उनके द्वारा विद्यालय में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने उक्त दोनो पंचायत के सभी योग्य लाभुकों को राशन कार्ड से आच्छादित करने तथा 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने हेतु निर्देश दिया गया। इस हेतु जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की गई। जिला पदाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post Views: 504
One Response
Dedicated to excellence, BWER offers Iraq’s industries durable, reliable weighbridge systems that streamline operations and ensure compliance with local and global standards.