14 दिसम्बर को देश भर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारी शेखपुरा जिला में भी प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश पवन कुमार पांडेय के दिशा निर्देश में जोरों से चल रहा है। इस बाबत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रितु कुमारी ने बताया की 14 दिसंबर को पूरे देश में एक साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारी जिला स्तर पर किया जा रहा है। लोक अदालत की सफलता को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ भी लगातार बैठक की जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को समाप्त किया जा सके। इसी क्रम में सोमवार को जिले के सभी नीलम वाद पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें उनके न्यायालय में लंबित सभी नीलम वाद में संबंधित पार्टी की जल्द से जल्द नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया है।
Post Views: 269