शनिवार को राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में सप्ताहिक कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें वरीय उप समाहर्ता सौरभ कुमार भारती के द्वारा बच्चियों को कैरियर संबंधी मार्ग-दर्शन किया गया। आज के काउंसलिंग में बच्चियों के मांग पर उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग एवं वरीय उप समाहर्ता के रूप में उनके द्वारा विभिन्न दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उनके द्वारा जिला प्रशासन के विभिन्न क्रियाकलापों की भी चर्चा की गई। एक लोक सेवक होने के नाते आमजन के हित को सबसे ऊपर स्थान देने की सीख बच्चियों को दी गई। अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से पूर्ण करने की सीख बच्चों को बताई गई।
इसके साथ ही व्यक्तिगत जीवन में पढ़ाई के अतिरिक्त पाठ्यचर्चा संबंधी गतिविधियों का भी महत्व की चर्चा की। खेलकूद, सींगीग, नृत्य, पेंटिंग जैसे कलाओं का जिक्र करते हुये बच्चों को बहुमुखी प्रतिभा विकसित करने के लिए भी प्रेरित करने का कार्य किया गया। साथ ही उन्होंने नवमी एवं दशमी कक्षा की छात्राओं को आगामी बोर्ड की परीक्षा का महत्व बताते हुये उन्हें परीक्षा की तैयारियों का भी गुर बताते हुये आगे परीक्षा की शुभकामना भी दियें। ज्ञातव्य हो कि विभागीय निदेशानुसार कैंरियर काउंसलिंग का आयोजन उक्त विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को होता है, जिसमें बच्चों को कैरियर से संबंधित जानकारियाँ दी जाती है। इस अवसर पर विश्वजीत, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चेवाड़ा-सह-विद्यालय प्रबंधक, श्रीमती स्वाती कुमारी, विद्यालय प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक एवं बच्चियों उपस्थित थीं।