Sheikhpura News : विकसित बिहार-2047 के सपने को साकार करने के लिए तैयार होगा विजन डॉक्युमेंट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


विकसित बिहार 2047 के सपने को साकार करने के विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा। इसके लिए सिटीजन सर्वे के तहत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन शनिवार को जिला समाहरणालय के श्री कृष्ण सिंह सभागार में डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में हुआ। कहा गया कि बिहार सरकार राज्य की दीर्घकालिक विकास यात्रा को एक सुविचारित दिशा देने के उद्देश्य से ‘बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047’ का निर्माण कर रही है। यह दस्तावेज न केवल बिहार की मौजूदा चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करेगा, बल्कि राज्य को आने वाले 25 वर्षों में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए आवश्यक रणनीतियों और नीतियों का रोडमैप तैयार करेगा। इस दस्तावेज का लोकार्पण 26 जनवरी 2025 को प्रस्तावित है। इस बैठक में “बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047 डीडीसी ने अधिकारियों से विजन डॉक्यूमेंट निर्माण की प्रासंगिकता, उद्देश्य एवं कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। इस बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

विजन डॉक्युमेंट में होगी जनता की भागीदारी 

इस डॉक्यूमेंट की सबसे खास बात है कि इसमें जनता की भागीदारी है। पहले चरण में नागरिकों के सुझाव, विचार एवं फीडबैक जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह फीडबैक राज्य के हर क्षेत्र और वर्ग की आकांक्षाओं को समेटेगा, जिससे विकास योजनाएं अधिक समावेशी और व्यावहारिक बन सके। इसके अलावा द्वितीय और तृतीय स्तर पर आंकड़ों के सग्रहण और विश्लेषण के लिए विभिन्न समूहों और विशेषज्ञों के साथ गहन विचार -विमर्श किया जाएगा। बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047 का उद्देश्य राज्य के विकास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि और बुनियादी ढ़ांचे को सशक्त करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *