प्रेम-प्रसंग का अंत भयावह होता है, जिस परिणाम परिजनों को भुगतना पड़ता है। शेखपुरा जिला के बाऊ घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत वाउघाट गांव में एक 26 वर्षीय महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बाऊ घाट निवासी शत्रुघ्न रजक की पत्नी मधु कुमारी बताई गई है। 8 साल पहले दोनों ने प्रेम प्रसंग में शादी रचाई थी। महिला का एक 6 साल तथा दूसरा पुत्र 3 साल पुत्र है। जबकि उसका मायका लखीसराय जिला अंतर्गत किऊल बताया गया है। परिजनों ने बताया कि छठ के समय दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ था, लेकिन उस समय से सब कुछ सही चल रहा था। अचानक घटना से मायके वाले भी अचंभित है। मृत महिला के पति ने बताया कि वह बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार को वह नर्सिंग की पढ़ाई के सिलसिले में लखीसराय गया था। इस बाबत बाऊ घाट थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
Post Views: 264