शेखपुरा: अब मॉर्डन बाइक से गश्ती करेगी डायल 112 की पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा जिले की सुरक्षा व्यवस्था में अब अत्याधुनिक बाइक पर लैस डायल 112 की पुलिस नजर आयेगी। मंगलवार को पुलिस केंद्र में आयोजित समारोह में एसपी बलराम चौधरी ने अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 16 बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी ने बताया कि डायल 112 के प्रत्येक बुलेट में आपातकालीन सहायता कीट के अतिरिक्त, पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि आपात स्थितियों में त्वरित और कुशल सेवा सुनिश्चित हो सके। एसपी ने बताया कि सभी बाइक मॉडर्न संचार यंत्रों से लैस है। इस बाइक के माध्यम से पुलिस जवान जिले के किसी भी क्षेत्र से अपराध की सूचना प्राप्त होते ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के वैसे इलाकों में भी जा सकते हैं, जहां चार पहिया वाहन जाने में दिक्कत होती है। यह वाहन संकरी गलियों और पगडंडियों में जाकर भी आपदा, विपदा और अपराध से पीड़ित लोगों की सहायता करने में मददगार होंगे। डायल 112 की पुलिस से आम नागरिक को न केवल पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते है बल्कि अग्निशमन एवं एम्बुलेंस की सेवा भी प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, डीएसपी मुख्यालय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी गण भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *