पोषण स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से समेकित बाल विकास सेवाएं अंतर्गत जिला, परियोजना, पंचायत एवं आंगनबाड़ी स्तर पर 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें आईसीडीएस के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका सहित अन्य विभागों द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार पोषण माह के दरमियां मुख्य थीम निर्धारित की गई है जिसमें एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषाहार, पोषाहार भी पढ़ाई भी सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि एवं पारर्शिता लाने हेतु तकनीक का उपयोग तथा पर्यावरण संरक्षण थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस बार जो कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे उनमें मुख्य है एनीमिया कैंप, जागरूकता गतिविधियां, पोषण ट्रेकर में बुनियादी ढांचे और सेवा वितरण की जानकारी वृद्धि निगरानी के महत्व को आमजनों से साझा करना, स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा लर्निंग काॅनर्स बनाना खेलों और सीखों, स्वदेशी खिलौना मेला, छोटे बच्चों को स्कूल जाने की गतिविधि, खेल दिवस आदि सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में आज आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषण के प्रति जन-जागरूकता लाने हेतु गृह भ्रमण के माध्यम से गर्भवती माता में सही खान-पान के साथ अतिरिक्त आराम करने हेतु घर-घर जाकर संदेश पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
Post Views: 348