सदर थाना क्षेत्र के बरूई गांव में शनिवार की दोपहर गहरे खाई में डुबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का पहचान बरूई गांव निवासी स्व।सौदागर चौधरी के 70 वर्षीय पुत्र यद्दु चौधरी के रूप में किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वह स्नान करने के लिए गए हुए थे, इसी क्रम में वह पैर फिसलने से गहरे खाई में जा गिरे, जिससे उसकी मौत हो गयी। कई घंटे बाद जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किये तो आसपास के लोगों ने पहाड़ के खाई की ओर जाने की बात बताये। जिसके बाद खाई में ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक खोजबीन किया, जिसके बाद शव मिला। घटना की सुचना शेखपुरा थाना को दी गई, जहाँ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल भेज दिया। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष भी एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत इसी गहरे खाई में डुबने से हो गई थी। ग्रामीणों ने घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन से चारों ओर बैरिकेडिंग लगाने की मांग की है।
Post Views: 37