22 जुलाई से एनएचएम कर्मियों हड़ताल अनवरत है। जिसका समर्थन बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने भी दिया ,जिस वजह से सदर अस्पताल सहित अन्य सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि सभी एनएचएम कर्मी समान काम के बदले समान वेतन देने, सभी सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं बहाल करने जैसी 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार किए हुए है। बुधवार को कर्मियों ने सदर अस्पताल के समाने धरना दिया। इस बाबत संघ के जिला मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि कार्य बहिष्कार आंदोलन अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा।
Post Views: 337