मंगलवार को आयोजित हुए पैक्स चुनाव- 2024 के प्रथम चरण में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया। आज प्रथम चरण मे जिले के तीन प्रखंडों शेखपुरा, चेवाड़ा एवं घाटकुसुम्भा के 13 पैक्सों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के चुनाव के लिए 23 बूथों पर मतदान कराया गया, जो शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। विदित हो कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए निहित सभी बूथों के लिए सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के साथ-साथ तीन जोनल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गये थे।
आज हुए मतदान में जहाँ शेखपुरा प्रखंड अंतर्गत कुल 08 पैक्सों में कुल मतदाता 14280 मतदाताओं में से 8583 मतदाता अर्थात 60.1 प्रतिशत ने अपना मत का प्रयोग किया। चेवाड़ा प्रखंड के दो पैक्सों में कुल 4284 मतदाताओं में से 2473 मतदाताओं अर्थात 57.72 प्रतिशत ने अपने मत का प्रयोग एवं घाटकुसुम्भा प्रखंड के दो पंचायतों में कुल 2365 मतदाताओं में से 1478 मतदाताओं ने अर्थात 62.49 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के उपरांत मतगणना कार्य को भी शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु भी जिला प्रशासन द्वारा पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। ज्ञात हो कि शेखपुरा प्रखंड में पैक्स चुनाव के मतगणना कार्य स्वरोजगार भवन में, चेवाड़ा प्रखंड में स्थित अंबेडकर भवन एवं घाटकुसुम्भा प्रखंड में प्रखंड कार्यालय के प्रथम तल पर मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाएगा।
Post Views: 479