आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर गुरूवार को हुसैनाबाद हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही जीविका दीदियों द्वारा चेवाड़ा एवं घाटकुसुम्भा प्रखंड में मतदाता जागरूकता हेतु संकल्प लिया गया। जबकी बुनियाद केंद्र के द्वारा भी चुनाव में अपनी सहभागिता को दिखाते हुए विभागीय गाड़ी के माध्यम से भी विभिन्न पंचायतों में मतदाता जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है।आईसीडीएस की आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने भी घर-घर भ्रमण कर पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ महिला एवं युवा निर्वाचकों को भी अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने का कार्य भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की आशा दीदी, एएनएम तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा भी स्वीप गतिविधियों के तहत निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन कर डोर-टू-डोर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।