SHEIKHPURA: अपहृत बच्चे की बरामदगी के लिए लोगों ने किया NH पर लगाया जाम 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रविवार को अपहृत 12 साल के किशोर प्रिंस कुमार की बरामदगी को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने एनएच 333ए शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क स्थित नेमदारगंज गांव के मोड़ के समीप जाम कर दिया। जिस वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान सफर करने वाले यात्रियों को काफी फ़ज़ीहत झेलनी पड़ी। वहीं, एनएच जाम किए गए सूचना पर पहुंचे हथियावां थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने लोगों को काफी समझाया, लेकिन लोग किशोर की बरामदगी को लेकर सड़क जाम नहीं हटाया।
बता दें कि रविवार की शाम नेमदारगंज गांव निवासी पिंटू यादव का पुत्र प्रिंस कुमार रेलवे लाइन की ओर टहलने निकला था। इसी बीच उसका अपहरण कर लिया। जिसको लेकर किशोर के परिजनों ने हथियावां थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज़ कराई। वहीं, घटना के दूसरे दिन पीड़ित के वॉट्सऐप पर अज्ञात लोगों ने बच्चे को मुक्त करने के लिए फिरौती की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने किशोर की बरामदगी को लेकर विशेष टीम को गठन किया था, लेकिन किशोर के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इधर, जाम लगे रहने से दूर दराज़ जाने वाले वाहनों को राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई लोग अन्य मार्ग से अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुए।
इस बाबत एसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि किशोर की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही किशोर की बरामदगी कर लिया जाएगा तथा सभी दोषी सलाखों के पीछे होंगे। हालांकि कई घंटों के बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने जाम तोडा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *