“नेताजी इंडोर स्टेडियम”,कोलकाता में आयोजित “8वीं अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप-2024” में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा जिले के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार सफलता हासिल की है। 26 से 28 जुलाई तक चले इस प्रतियोगिता में शेखपुरा के सभी छह खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। गुलशन कुमार (54 किग्रा) और मनीष कुमार (53 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्ग में रजत पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। दीपक कुमार (48 किग्रा), प्रहलाद पंडित (50 किग्रा), पंकज कुमार (52 किग्रा) और शशिकांत कुमार (84 किग्रा) ने कांस्य पदक जीतकर शेखपुरा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। जिला कराटे संघ के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से पूरा जिला गर्वित है। उन्होंने कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने पूरे समर्पण और मेहनत के साथ मैदान में उतरकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनकी इस सफलता ने साबित कर दिया है कि शेखपुरा के खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं।” शेखपुरा जिले के खेल पदाधिकारी ने भी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, “इन युवा खिलाड़ियों ने अपने अनुकरणीय प्रदर्शन से यह सिद्ध किया है कि शेखपुरा की धरती प्रतिभाओं से भरी हुई है। उनके समर्पण और कड़ी मेहनत ने यह सफलता दिलाई है।
खबरें और भी है—https://youtu.be/VFz2iR49EOI?si=5xJ0fKFUd2hm9DET