शेखपुरा: कराटे चैम्पियनशिप  प्रतियोगिता में शेखपुरा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक झटके

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज कराटे खेल प्रतियोगता का आयोजन पटना के बीएड कॉलेज पटना में सम्पन्न हुआ। जिसमें शेखपुरा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। आयोजित प्रतियोगिता में खिलड़ियों ने 1 स्वर्ण और दो कांस्य पदक हासिल किया। इस बाबत शेखपुरा जिला के कराटे जिला सचिव अशोक कुमार ने बताया कि बिहार के सभी पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के लगभग 150 खिलाड़ियों भाग लिए। जिसमें सभी खिलाड़ियों को 5 कैटेगरी में बांटा गया। प्रथम कैटेगरी 45 से 50 किग्रा, दूसरा में 50 से 55 किग्रा एवं तीसरा में 55 से 60 किग्रा था। इस प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला के खिलाड़ियों ने आर लाल कॉलेज बरबीघा से धीरज कुमार एवं प्रह्लाद कुमार पंडित, रामलखन सिंह यादव कॉलेज (बिहारशरीफ) से पंकज कुमार ने भाग लिया। वहीं, तीनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए धीरज कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया एवं पंकज कुमार और प्रह्लाद कुमार को कांस्य पदक मिला।

वहीं, अशोक कुमार ने बताया कि शेखपुरा जिला से धीरज कुमार को प्रथम स्थान आने पर उसे राज्य टीम में चयन किए गया है। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता शमिल हुए एवं सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए। प्रतियोगिता में स्टेट कराटे एसोसियशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कांबली, अध्यक्ष अभय कुमार अतुल, बीएड कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.विवेकानंद सिंह सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।

खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-red-alert-of-harohar-will-create-havoc/

SHEIKHPURA: “हरोहर का रेड अलर्ट” मचाएगी तबाही 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *