बाल दिवस के अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए स्कूल पूर्व शिक्षा के बच्चों के बीच कविता प्रतियोगिता कराया गया। साथ ही बच्चों की वजन एवं लंबाई की भी जांच की गई। इस दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा सभी बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में रहने वाले परिवारों के बीच समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। वहीं, महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हुसैनाबाद में विभिन्न सामाजिक मुद्दे यथा बाल विवाह निषेध, दहेज हत्या निषेध, भ्रूण हत्या निषेध,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न,181, पॉक्सो एक्ट,वन स्टाप सेंटर तथा जिला हब फॉर एम्पावरमेंट इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक तथा अन्य कई कर्मी उपस्थित थे।
Post Views: 34