स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा लहराने की मुहिम निभाने में भारतीय डाक विभाग आगे कदम बढ़ा दिया है। इसके लिए हर डाकघर में राष्ट्रीय घ्वज उपलब्ध कराया गया है। ताकि लोगों को निर्धारित 25 रूपये की कीमत पर सुगमता से तिरंगा झंडा उपलब्ध हो सके। इस संदर्भ में नवादा प्रमण्डल के डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने बताया कि बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के विशेष मार्गदर्शन में हर घर पर राष्ट्रीय घ्वज फहराने की पहल को डाक विभाग इसे अभियान के तौर पर मनाने की निर्णय लिया है, जो प्रत्येक लोगों को अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करेगी। चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के इस विशेष पहल पर यह अभियान हर घर तिरंगा अपनी राष्ट्रीय एकता, राष्ट्र प्रेम व पहचान को संयोए रखने तथा उत्साह बढ़ाने के साथ देशभक्ती का उत्सव मनाए जाने के प्रति बढ़ता कदम माना गया है। डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने बताया कि प्रमण्डल के सभी डाकघरों में भरपूर संख्या में तिरंगा झंला उपलब्ध कराया गया है। ताकि लोग आसानी से इसे प्राप्त कर सकेगें। इधर डाक विभाग के इस विशेष पहल की सराहना समाजसेवियों द्वारा की जाने लगी है।