शेखपुरा: डाक अधीक्षक ने अपने कर्मियों को विभाग का वार्षिक कैलेण्डर भी दिया 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भारतीय डाक विभाग कम प्रीमियम लेकर सबसे अधिक बोनस देने वाली बीमा कम्पनी में अग्रणी बनती जा रही है। तभी तो अन्य बीमा कंपनियों से ज्यादा भारतीय डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा कराने के प्रति लोग मुखातिब हो रहे हैं। यह बातें नवादा प्रमण्डल के डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने विभाग द्वारा विशेष अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित डाक जीवन बीमा मेला के दौरान शेखपुरा मुख्य डाकघर के प्रांगण में आम लोगों के बीच बोल रही थी। उन्होनें कहा कि इसके लिए विभाग आगामी 22 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को डाक जीवन बीमा से जोड़ने का कार्यक्रम निर्धारित किया है। डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने बताया कि बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के विशेष मार्ग दर्शन में यह अभियान चलाया गया है। जिसमें डाक कर्मियों को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर अधिक से अधिक लोगों को विभाग का बीमा प्राप्त करने के लिए जागरूक कर इससे जोड़ने का लक्ष्य सौंपा गया है। डाक अधीक्षक अर्चना ने बताया कि इस अभियान का नेतृत्व खुद पटना से चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के साथ साथ पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल भागलपूर से मनोज कुमार तथा उत्तरी प्रक्षेत्रीय कार्यालय से  परिमल सिन्हा बीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोनेटरिंग कर लक्ष्य की प्राप्ति पल पल जायजा ले रहे हैं। इधर अभियान को सफल बनाने में लगे शेखपुरा मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर मनीष कुमार आनन्द, सहायक पोस्टमास्टर रितेश कुमार, पंकज कुमार, अजय कुमार, राखी, अंजलि, जया राज सहित कई शाखा डाकपाल ने बताया कि लक्ष्य को पाने के लिए प्रत्येक घर का दरवाजा खटखटाएंगें।

डाक अधीक्षक ने कर्मियों को दिया कैलेण्डर
डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने अपने कर्मियों को विभाग का वार्षिक कैलेण्डर भी सौंपा। उन्होनें कहा कि डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा में बेहतर कार्य करने वाले तथा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। डाक अधीक्षक ने अपने कर्मियों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि विभाग का रीढ़ शाखा डाक कर्मी ही माने जाते रहे हैं। जिसके बूते डाक विभाग चाहे वह सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का अभियान हो या अन्य प्रकार की खाताएं। हर लक्ष्य को प्राप्त करने में शाखा डाक कर्मियों भूमिका अति महत्वपूर्ण मानी जाती है। पत्रों के आदान प्रदान करने तथा विभाग के अन्य प्रकार की कार्यों को लेकर इनका लगाव हर घर के प्रत्येक परिवार से बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *