SHEIKHPURA: 28 सितंबर को जिला समाहरणालय पर सीपीआई का जन-आक्रोश प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीपीआई के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन चंद्रभूषण प्रसाद और शिवबालक सिंह के अध्यक्ष मंडली में स्टेशन रोड स्थित जिला कार्यालय में शुरू हुआ। जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना देश के अंदर 26 दिसंबर 1925 ई. में देश के कानपुर शहर में हुआ था, देश के आजादी मे हमारे पार्टी के नेताओं का अहम भूमिका रही है, इस पर विस्तार से बताते हुए सीपीआई के भूमिका पर कहा कि पार्टी के नेताओं ने देश के अंदर काफी यातना सहे, शहादत दिए और कई लोग हंसते-हंसते फांसी के फंदे को भी चुमने का के काम किए।  बिहार में भी हमें यह गौरव प्राप्त है कि स्वतंत्रता संग्राम की धधकती ज्वाला के बीच पुराने मुंगेर जिला के किला के अंदर 20 अक्टूबर 1939 को विजयादशमी के पावन अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की गठन सुनील मुखर्जी के नेतृत्व में और अपनी गौरवशाली संघर्ष यात्रा के साथ किया। इसी बिहार में महापंडित राहुल सांकृत्यायन और पंडित कार्यानंद शर्मा जैसे क्रांतिकारी सूरमाओं का भी सक्रिय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि मुंगेर जिला के अंदर बहुत सारे ख्याति प्राप्त नेताओं में पंडित कार्यानंद शर्मा, लोकनाथ आजाद, भोला प्रसाद ,प्रोफेसर राजनंदन सिंह, भोला मांझी, द्वारका दास, शांति मांझी एवं शेखपुरा के स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र प्रसाद, आले हसन, नेहाल उद्दीन, सीताराम पांडेय, राजबल्लभ सिंह, रामविलास सिंह, वीरेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, हरिहर प्रसाद, रामावतार शर्मा, प्रकाश आनंदपुरी, ब्रह्मदेव मांझी, अशोक पांडे आदि शहीदों की गौरवशाली भूमिका न सिर्फ शेखपुरा और पुराने मुंगेर जिला मे रहा है, बल्कि पूरे बिहार के अंदर गौरवान्वित करने वाली भूमिका रही है।
जन आक्रोश प्रदर्शन की तैयारी को लिए बनाई जा रही है योजना बनाई 
सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि हमारी पार्टी पुराने मुंगेर जिला अब का शेखपुरा जिले के अंदर लगातार किसान मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है। आगामी 28 सितंबर को समाहरणालय पर जिले के अंदर गांव-गांव में किसान-मजदूर, छात्र- नौजवान,महिलाएं एवं छोटे व्यापारियों को संगठित कर जन आक्रोश प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। जिसकी तैयारी के लिए विस्तार से योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, विधायक दल के नेता सूर्यकांत पासवान 28 सितंबर के जन आक्रोश प्रदर्शन मे मुख्य वक्ता होंगे। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव, धुरी पासवान, शिवनारायण ठाकुर, पवित्र पासवान, मालती देवी, अनिल कुमार दास, रामदास, विश्वनाथ प्रसाद, कैलाश दास, नंदकिशोर चौहान, ललित शर्मा, राजेंद्र महतो, गणेश रविदास, नंदकिशोर महतो समेत जिले के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *