बड़े- बड़े राजनितिक धुरंधरों को धूल चटाने वाली चैयरमैन बनी रश्मि कुमारी पर 08 अक्टूबर को फैसला आ सकता है। रश्मि कुमारी पर आरोप है कि वह कुर्मी जाति रहते हुए गलत ढंग से एससी- एसटी का जाति प्रमाणपत्र हासिल कर चैयरमैन बनी है। जिसका सुनवाई राज्य निर्वाचन आयोग में चल रहा है। बहरहाल, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के विशेष कार्य पदाधिकारी ने मुख्य पार्षद रश्मि कुमारी को विषय वाद संख्या- 08/2023, शुक्ला देवी बनाम रश्मि कुमारी में सुनवाई के संबंध में नोटिस जारी किया है। जिसमें विषयांकित वाद की सुनवाई 08 अक्टूबर को 3.30 बजे अपराह्न निर्धारित किया है। कहा है कि उक्त निर्धारित तिथि को सुनवाई के समय आप स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम (केवल एक व्यक्ति) से उपस्थित रहकर अपना पक्ष रखें अन्यथा उपलब्ध कागजातों व अभिलेखों के आधार पर इस मामले में अंतिम निर्णय लिया जायेगा। 08 अक्टूबार को मुख्य पार्षद रश्मि कुमारी को निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश होना है। फिलहाल मुख्य पार्षद रश्मि कुमारी की कुर्सी रहेगी या जाएगी, इसका फैसला कल होने की उम्मीद है। इधर, आने से पूर्व ही विपक्षी खेमे में ख़ुशी देखा जा रहा है। बता दें कि शिक्षा से सरोकार रखने वाले विजय कुमार उर्फ़ विजय मास्टर ने पहली बार नगर परिषद शेखपुरा से अपनी धर्मपत्नी रश्मि कुमारी को मुख्य पार्षद के लिए चुनाव में उतारा था और पहली बार में ही शेखपुरा के बड़े-बड़े राजनीतिक दिगज्जों को पछाड़ते हुए रश्मि कुमारी ने मुख्य पार्षद का चुनाव जीती थी। वर्तमान में वह पिछले 21 माह से मुख्य पार्षद की कुर्सी पर काबिज है।
Post Views: 499