शेखपुरा। गंगा नदी में दबाब बढ़ने से शुक्रवार को एकाएक सहायक हरोहर नदी की धारा उलटी बहने लगा है। हरोहर नदी के विकराल रूप देखकर इसके किनारे बसे लोग सहमें हुए हैं। इस दौरान नदी का पानी लोगों के घरों में प्रवेश करने लगा है। वहीं, आलापुर गांव के पास पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे भयभीत ग्रामीण समान पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हो गए हैं। जबकि घरों में पानी घुसने तथा फसल डूबने से उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिख रही है। घाटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर, डीहकुसुम्भा, भदौसी, माफो, गगौर पंचायत के कई इलाकों में हरोहर नदी का जलस्तर बढ़ने से अकरपुर, गदबदिया, सुजावलपुर, पानापुर, प्राणपुर, जितपारपुर, महम्मदपुर, हरनामचक, आलापुर, बटौरा, मुरबरीया, सहरा, गुरेरा, घाटकुसुम्भा, कोयला, बाउंघाट गांव के निचले हिस्से में पानी प्रवेश कर गया है। जिससे किसानों के द्वारा लगाए गए धान, मक्का, अरहर जैसी फसल पानी में डूबने लगी है। बता दें कि जिस रफ़्तार से हरोहर नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है कयास लगाया जा रहा है कि देर रात तक कई गांव का मुख्यालय से संपर्क कट जायेगा।
कई गांव पानी से घिरे, आवागमन बाधित
वहीं, गदबदिया, सुजावलपुर, अकरपुर के साथ-साथ पानापुर पंचायत के सभी गांव चारों तरफ से पानी से घिरे हैं। इसकी वजह से घाटकुसुम्भा प्रखंड के सबसे निचले क्षेत्र पानापुर पंचायत में स्थित बिगड़ सकती है। पानापुर के किसान और सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद पासवान ने बताया नदी के सोतों से पानी आने की वजह से पानापुर गांव के अनुसूचित टोला का रास्ता बंद हो गया है। इस रास्ते में नदी का पानी आ जाने से 50 से अधिक परिवारों को घूमकर वैकल्पिक रास्ता अपनाना पड़ रहा है। नदी में पानी बढ़ने से नदी किनारे के खेतों में मक्का की फसलों में पानी घुसने लगा है। हरोहर नदी में नीचे से पानी बढऩे की वजह से यह स्थिति निचले क्षेत्र पानापुर से लेकर ऊपर कोयला, गदबदिया, घाटकुसुम्भा, सुजावलपुर तक एक समान है। हरोहर में पानी बढ़ने से कुछ किसान यह सोचकर खुश हैं कि अगर यही पानी खेतों में फैला तो समय पर रबी की बोआई होगी। मगर वैसे किसान चिंतित हैं जो इस साल शुरू में पानी नहीं आने से टाल के बड़े क्षेत्र में धान और मक्का की खेती किए हैं।
कई स्कूलों में घुसा पानी, पठन-पाठन बाधित
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि हरोहर नदी की जलस्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिससे की संबंधित अंचल अंतर्गत पानापुर ,डीहकुसुंभा पंचायत मुख्य रूप से प्रभावित होने की आशंका है । संबंधित पदाधिकारियों को जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखने को बोला गया है। जांच में पाया गया कि प्राथमिक विद्यालय धानुक टोला ,घाटकुसुम्भा, प्राथमिक विद्यालय सुजावलपुर, उच्च मध्य विद्यालय पानापुर के प्रांगण में नदी का पानी अंदर आ गया है, जिससे की विद्यालय में पठन पाठन प्रभावित हुआ है। साथ ही संभावित खतरे को भी ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को नदी के तटबंधों पर विशेष चौकसी बरतने को कहा है। साथ ही जरूरत पड़ने पर सामुदायिक किचन एवम अन्य राहत सामग्रियों के वितरण हेतु भी जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को तैयार रहने को कहा गया है। पशुपालन पदाधिकारी को जानवरों के लिए भी कैंप की व्यवस्था करने को कहा गया है । स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर तैयार रखा गया है।
Post Views: 15
One Response
pendik elektrikçi SEO optimizasyonu sayesinde daha fazla müşteri web sitemizi buluyor. http://royalelektrik.com/