SHEIKHPURA: पीएम, सीएम व जिला जनता दरबार से प्राप्त आवेदनों का किया गया समीक्षा, शेष को जल्द निपटारा का निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शुक्रवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में अपर समाहर्ता सियाराम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जनता दरबार, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, सीपीग्राम एवं जिला जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री जनता दरबार से प्राप्त कुल 155 आवेदनों में से 141 आवेदन का निष्पादन हो गया है एवम शेष 14 लंबित है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से प्राप्त नए 249 आवेदनों  में से 221 को  निष्पादित कर दिया गई है शेष 28 आवेदन लंबित है। मुख्यमंत्री ईमेल आईडी से से प्राप्त कुल 121 आवेदनों में से 96 आवेदन का अंतिम रूप से निष्पादित हो गया है एवम शेष 25 आवेदन लंबित है। प्रधानमंत्री सीपीग्राम से संबंधित कुल आवेदन 60 जिसमें से 55 आवेदन को निष्पादित कर दिया गया 05 आवेदन निष्पादन होने की प्रक्रिया में  है। वहीं, जिला जनता दरबार से संबंधित कुल 3554 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें 2977 आवेदनों पर कार्रवाई कर संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अपनी प्रतिवेदन जमा कर दी गई है। विभिन्न विभागों में शेष 577 लंबित आवेदन है जिसके आलोक में जांच की जा रही है। ससमय सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपर समाहर्ता द्वारा आवेदनों को निष्पादित करने को कहा गया है। 
शेष बचे आवेदनों को जांच कर यथाशीघ्र निष्पादन का निर्देश 
अपर समाहर्ता महोदय द्वारा बताया गया कि पिछले बैठक की तुलना में आप लोगों के सहयोग से अच्छी प्रगति हुई है, लेकिन जो भी आवेदन लंबित है उसको भी अपने स्तर से जांच कर यथाशीघ्र संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा निष्पादन किया जाए। सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को प्रधानमंत्री डैशबोर्ड, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं सीपीग्राम अंतर्गत आवेदनों को अपने स्तर से जांच लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र ससमय निष्पादित करने का भी निर्देश दिया गया है। ताकि जिला का रैकिंग में सुधार किया जा सकें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग-सह-जिला जनता दरबार प्रभारी पदाधिकारी सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *