दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित होने वाली एक दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार भाग लेंगे। गौरतलब हो कि एनडीए के घटक दलों के वरिष्ठ प्रवक्ताओं के लिए एक दिवसीय बैठक रखी गयी है, इसमें राष्ट्रव्यापी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही लोकसभा चुनाव के बाद की परिस्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ताओं की भूमिका बढ़ गयी है, इसलिए एनडीए नेतृत्व देश भर के अपने प्रमुख प्रवक्ताओं को प्रशिक्षित कर आगामी रणनीति को धार देना चाहता है। इस अवसर पर बिहार से भी एनडीए के कुछ प्रमुख प्रवक्ताओं को इस बैठक में शामिल होना है। बता दें कि आईआईएमसी के पूर्व छात्र और दिल्ली में रहे पूर्व पत्रकार राहुल कुमार इन दिनों राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, वे काफी तेज तर्रार प्रवक्ता माने जाते हैं। इस अवसर पर जिले के साथियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह शेखपुरा के लिए गर्व की बात है। गुरु मुखिया, बिपिन चौरसिया, प्रेम कुमार गुप्ता, प्रमोद यादव, विनोद महतो, गोरेलाल कुशवाहा, सुनील रजक, आमिर महतो, राजीव पटेल, श्यामसुंदर कुशवाहा आदि की उपस्थिति रही।
Bihar Weather Update : खुशखबरी! आज फिर बदलेगा बिहार का मौसम, इन 9 जिलों में बारिश के आसार
Bihar Weather Update : खुशखबरी! आज फिर बदलेगा बिहार का मौसम, इन 9 जिलों में बारिश के आसार
Post Views: 726