रविवार को दोपहर में रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के सौजन्य से पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार वरिष्ठ रोटेरियन डॉ.मुनेश्वर प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी डॉ.स्वर्गीय प्रेमलता जी के स्मृति मे श्रद्धा सुमन समर्पित किया गया। रोटेरियनों ने अपना-अपना वक्तव्य उनके स्मरण में दिए ।तत्पश्चात उनके गांव कुरौनी में अनिवार्य आवश्यकता वाले लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष आदर्श विद्या भारती के संचालक रोटेरियन संजीव कुमार क्लब के सचिव रोटेरियन निरंजन कुमार पांडेय के द्वारा रोटरी क्लब की औपचारिकता पूर्ण की गई। इसके तहत राष्ट्रगान के पश्चात डाॅ.मुनेश्वर प्रसाद सिंह जी के द्वारा उपस्थित रोटेरियन एवं अभ्यागतों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व सिविल सर्जन रोटेरियन डॉ.मृगेंद्र प्रसाद सिंह, मुंगेर के पूर्व सिविल सर्जन रोटेरियन डॉ.के पुरुषोत्तम, रोटेरियन डॉ.रामाश्रय प्रसाद सिंह, रामाधीन महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रोटेरियन डॉ.रमाकांत प्रसाद सिंह जी, रोटेरियन डॉ.राजीव कुमार के अलावे ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कंबल वितरण में ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।
Post Views: 30