सदर अस्पताल बना भूत बंगला? ये मैं नहीं कह रहा हूँ। सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि शनिवार की रात करीब 9:30 बजे एक मरीज के द्वारा फोन किए जाने पर सदर अस्पताल पहुंचा तो उन्होंने पूरा सदर अस्पताल अँधेरे में डूबा पाया, इस दौरान डॉक्टर भी गायब दिखे थे। जिला सचिव ने कहा कि दर्जनों मरीज बीमारी अवस्था में बदहाल और परेशान थे। सभी चैंबरों मे खाली कुर्सी पाया गया, एक भी सरकारी कर्मी या डॉक्टर अस्पताल में नहीं दिखें। लाइट नहीं रहने की वजह से अस्पताल भूत बंगला में तब्दील दिखा और डरावना की स्थिति सदर अस्पताल के अंदर बना हुआ दिखा। जब वीडियो बनाना शुरू किया तो अचानक लाइट की रोशनी दिखाई दिया। सीपीआई जिला सचिव ने कहा कि इसको लेकर अस्पताल प्रभारी से मोबाइल फोन के माध्यम से बात करने का प्रयास किए पर बात नहीं हो पाई। जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय ने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार में सिर्फ अखबार-मीडिया और फाइल में ही सारा कुछ चकाचक दिखता है पर जमीन पर शासन के इतने सालों के बाद भी सुधार नहीं हो पाया। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के अंदर सभी जन प्रतिनिधि लगातार सुधार की अपेक्षा कर रहे हैं। जिले के आम जनता भी आंख बिछाए बैठी है। इसके बावजूद सदर अस्पताल समेत शेखपुरा जिले के सभी अस्पतालों में सुधार होने का नाम नहीं है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा जिला परिषद जिला प्रशासन और सरकार से सुधार की मांग करती है, अन्यथा बाध्य होकर जन- गोलबंदी कर आंदोलन करेंगी।
वहीं, इस मामले में सदर अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार का अजीबोगरीब बयान आया है। उन्होंने साफ़ तौर सीपीआई की कथन को मज़ाक बताया और कहा कि बिजली आते-जाते रहती है। जेनरेटर चलाने में देर हुई थी तो उन्होंने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उन्होंने कहा कि एमरजेंसी में डॉक्टर थे और जेल से पहुंचे कैदी का इलाज कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को भी अपने लहजे में देख लेने की भी धमकी दिया है और कहा कि यदि गलत न्यूज़ पत्रकार छापते तो उनसे फाइट करने के लिए तैयार है। साथ ही गलत बयानबाजी को लेकर सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडेय पर भी एफआईआर किया जायेगा। गौरतलब हो कि जनप्रतिनिधि की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन को सुधार करने का पहल किया जाना था, ना कि धमकी ?
ख़बरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/high-tech-solver-gang-busted-in-sheikhpura-constable-recruitment-exam-police-arrested-three-members/